उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक विचित्र घटना सामने आई है। यहां सड़क किनारे सो रहे एक व्यक्ति को गलती से लाश समझ कर हंगामा हो गया।
इस शख्स को देखकर वहां से गुजर रहा हर कोई आदमी सकते में पड़ गया। इसे देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जब बाद में पुलिस वहां पहुंची, तो वह आदमी नींद से जाग गया। इसके बाद हर कोई हैरान रह गया। वो शख्स वहां से उठकर चला जाता है।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग भी खूब मजे ले रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि अगर सोना था तो ढंग से सो लेता यार। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है और खूब कमेंट कर रहे है।