कोरोना वायरस ने जो संकट देश में पैदा किया है उसके कारण हर कोई प्रभावित हुआ है। गर्मियों में जहां बॉक्स ऑफिस गुलज़ार रहता था, लोग शाम को अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने के बाद आइस क्रीम का लुत्फ़ उठाया करते थे आज उसी माया नगरी में सन्नाटा है।
किसने सोचा था की एक दिन ऐसा भी आएगा जब कोई फिल्म तक रिलीज़ नहीं की जायेगी। शूटिंग बंद है और हज़ारों लोगों की रोज़ी रोटी का संकट आन पड़ा है। एक फिल्म बनती है तो उससे हज़ारों लोगो का पेट चलता है लेकिन अब सब ठहर सा गया है।
इस समय में मन को सांत्वना देने के सिवाय अब बचा ही क्या है ! अब एक ऐसी बीमारी जिसकी दवा नहीं है, कब आपको हो जाए इसका अंदाज़ा नहीं है तो भला आदमी क्या करेगा।
इसी निराशा के भाव से आपको बाहर ले जाती हुई एक कविता वायरल हो रही है जिसे बॉबी देओल गा रहे है। इस कविता के बोल है ” चंद रोज़ की बात है यारों, जीतेंगे अगर हो सबका साथ “, बॉबी देओल के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो को देखते हुए जब आप उनकी आवाज़ सुनते है तो आपको इस बात का अहसास होता है की ये देश कभी हार नहीं सकता कभी टूट नहीं सकता। तो चंद रोज़ की बात है यारों, चंद रोज़ की बात।