आदमी अगर चाहे तो क्या नहीं कर सकता है ? हम सब इस बात को जानते है कि किसी भी गाने का Instrumental बनाने के लिए एक पूरी टीम की जरूरत पड़ती है।
लेकिन एक हरजीत नाम के इंसान है जो बिना किसी टीम के ही गानों के Instrumental बना देते है और उनके वीडियो पर लाखों views है।
लोग उनके वीडियो और उनके अंदाज़ को बेहद पसंद करते है और उनके वीडियोज को खूब शेयर भी करते है।
ऐसा ही उनका एक Instrumental आज कल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बोल है ” लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है “, इसे सुनकर आप भी उनकी इस कला के कायल हो जाएंगे।
लगी आज सावन की फिर वो झडी है, यह गाना फिल्म चांदनी का है। आनंद बक्शी जी ने इस गाने को लिखा था और शिवहरी ने इस गाने को संगीत दिया था।
इस गाने को सुरेश वाडेकर और अनुपमा देशपांडे ने अपनी मधुर आवाज़ में गाकर अमर कर दिया था।