रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
तमिलनाडु : कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिलहाल तमिलनाडु दौरे पर हैं । जहां राहुल का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा हैं । जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है । वीडियो में राहुल मस्ती करते नजर आ रहे हैं । कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने युवा छात्र-छात्राओं से बात की, इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए।
कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने रोड शो के बाद युवा छात्र-छात्राओं से बातचीत की । इस दौरान एक छात्रा ने राहुल से पुशअप करने के लिए अपील की । फिर क्या था राहुल गांधी ने मंच पर ही छात्रा के साथ पुशअप किए । इस वीडियो को आल इंडिया महिला कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया गया है । साथ ही कैप्शन दिया गया है – @RahulGandhi ने 10वीं कक्षा के जूडो उत्साही मेरोलिन शेनिगा के साथ ‘पुश अप चैलेंज’ में हिस्सा लिया ।
In a lighter vein, Shri @RahulGandhi takes part in a 'Push up challenge' by Merolin Shenigha, a 10th standard Judo enthusiast.❣️#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/qZIrCkk5nq
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) March 1, 2021
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि राहुल गांधी 9 सेंकड तक नॉनस्टाप पुशअप्स कर रहे हैं । कांग्रेस नेता राहुल ने 9 सेकेंड में 13 पुशअप्स किए । राहुल गांधी ने पहले दोनों हाथों से पुशअप लगाए और फिर छात्रा से एक हाथ से पुशअप्स लगाने के लिए कहा । साथ ही राहुल ने खुद भी एक हाथ से पुशअप लगाए । बता दें कि इस पुशअप्स के कॅाम्पिटीशन में राहुल गांधी का दसवीं की छात्रा से मुकाबला हो रहा था । उसका नाम मेरोलिन शेनिघा है ।
पुशअप्स के पहले राहुल ने एक छात्र के साथ आइकिदो भी परफॉर्म किया था । आपको बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दक्षिण के राज्यों का दौरा कर रहे हैं । राहुल पहले पुडुचेरी और केरल पहुंचे थे । जिसके बाद कांग्रेस नेता अब तमिलनाडु दौरे पर हैं ।