सोशल मीडिया पर जानवरों के कई प्यारे वीडियो वायरल होते रहते है। लोग इन वीडियो को बहुत पसंद करते है। ऐसा ही एक डॉगी और मेमने का वीडियो सामने आया है। इसमें डॉगी मेमने को दूध पिला रहा है। वो भी दूध वाली बोतल से।
वीडियो बड़ा ही प्यारा है। देखकर सच्ची में अहसास होता है कि दुनिया में बस इसी प्यार की जरूरत है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डॉगी अपने मुंह में बोतल फंसाकर मेमने को दूध पिला रहा है। मेमना भी बड़े आराम से दूध पी रहा है। दोनों को देखकर ऐसा फील होता है कि दोनों का रिलेशन बड़ा ही प्यारा है।