नई दिल्ली : अक्सर लोग जोश-जोश में कुछ ऐसा कर बैठते है, जो शायद वो होश में रहने के बाद भी ना करें। लेकिन क्या करें, जबतक उन्हें अपनी गलत समझ में आती है तब तक वे शर्मिन्दा के पात्र हो जाते है। एक ऐसी ही खबर दक्षिणी इंग्लैड के ईस्ट ससेक्स का है। जहां एक महिला को अपने छोटे बेटे का फोटो भेजना भारी पड़ गया। जिसे लेकर वो शर्मिन्दगी भी महसूस कर रही है।
आपको बता दें कि इस महिला ने अपनी पूरी कहानी एक फेसबुक पोस्ट में बयां की है, जो ‘मेट्रो यूके’ की खबर के मुताबिक वायरल हो चुका है। इस पोस्ट में महिला ने लिखा कि, ‘आज मैंने अपने पार्टनर के फैमिली ग्रुप पर तस्वीर भेजी। इस ग्रुप में मेरे पार्टनर के पिता, मां और भाई थे। मैंने यह तस्वीर यह कहते हुए शेयर की कि मैं शांति से नहा भी नहीं सकती। मैं कसम से बता रही हूं कि मुझे जरा भी भनक नहीं थी कि रिफलेक्शन में मैं भी दिख रही हूं। मैं पहला लॉकडाउन लगने के कुछ दिन पहले ही मां बनी थी। मैं अपने पार्टनर और उसके माता-पिता के साथ रहती हूं और हमें अभी अपना पहला घर खरीदना है।’
महिला ने आगे बताया, ‘हमारा एक फैमिली ग्रुप है जहां हम बहुत सी फोटोज शेयर करते हैं, खासतौर पर हमारे बेटे की। इसलिए मैंने भी अनजाने में अपने बेटे की उस वक्त की तस्वीर शेयर कर दी जब मैं नहा रही थी लेकिन मैं इससे बेखबर थी कि शॉवर ग्लास और मेटल के ड्रेन कवर में रिफलेक्शन से मैं भी दिख रही हूं। कुछ मिनटों बाद जब मैंने तस्वीर दोबारा देखी तो पाया शीशे पर रिफलेक्शन देखा। मैंने तुरंत चैट से तस्वीर डिलीट कर दी। हालांकि, मेरे पार्टनर के पिता वह तस्वीर पहले ही देख चुके थे लेकिन मैं यह नहीं जानती कि इस फोटो में मुझे देखा या नहीं। मैंने तभी अपने पार्टनर को फोन किया और उसे सब बताया।’
महिला ने आखिर में लिखा, ‘मैं शनिवार को अपने पार्टनर के माता-पिता के पास वापस जा रही हूं। मुझे पक्का यकीन है कि उनके चेहरे के हाव-भाव से पता लग ही जाएगा कि उन्होंने कुछ देखा या नहीं।’ खैर मामला जो भी हो, लेकिन आप कभी भी भूल से ऐसी गलती ना करें, नहीं तो आपको भी इस महिला की तरह शर्मसार होना पड़ेगा।