उत्तराखंड के डोईवाला में हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचा रखा है। जिसके कारण किसान परेशान है। इस बारे में एक किसान ने बताया कि, हाथी आए दिन उनके खेतों में घुसकर पूरी फसलें को बर्बाद कर जाते है।
साथ ही किसान ने ये भी बताया कि, वह अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन भर खेतों में चौकीदारी करते रहते है। कालूवाला रिहायशी इलाके से हाथियों का गुजरना भी लोगों की जान पर बना हुआ है।
कुछ किसान ऐसे हैं जो हाथियों के इस आतंक से परेशान होकर खेती करना छोड़ दिया है, जिससे सैकड़ों बीघा भूमि बंजर में तब्दील हो गई है।
आपको बताते चलें कि, किसानों ने कहा कि, सरकार की तरफ से भी उन्हें कोई मुआवजा भी नही दिया जाता। ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत करने पर थानों वन रेंज अधिकारी उदय गोड़ ने स्थिति का जायजा लिया साथ ही रात में एक गस्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया।