उत्तराखंड के बाज़पुर में परिवहन और समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने 17 करोड़ की लागत से बनने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और छात्रावास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर यशपाल आर्य ने बताया कि, इस विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जनवरी से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, विद्यालय में बुक्सा जनजाति के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, पोषाक, भोजन इत्यादि दिया जाएगा, और स्कूल मे दाखिला मार्च 2020 की शुुरूआत से कर दिया जाएगा।
वहीं आर्य ने कहा कि, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और छात्रावास 15 एकड की भूमि में बनाया जाएगा। साथ ही उन्होने आगे बताया कि, इस विद्यालय में प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर लैब समेत 120 बेड के छात्रावास तथा अन्य कक्षों का निर्माण कराया जाएगा।