1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड:परिवहन मंत्री ने किया 17 करोड़ की योजना का शिलान्यास

उत्तराखंड:परिवहन मंत्री ने किया 17 करोड़ की योजना का शिलान्यास

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तराखंड के बाज़पुर में परिवहन और समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने 17 करोड़ की लागत से बनने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और छात्रावास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर यशपाल आर्य ने बताया कि, इस विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जनवरी से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, विद्यालय में बुक्सा जनजाति के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, पोषाक, भोजन इत्यादि दिया जाएगा, और स्कूल मे दाखिला मार्च 2020 की शुुरूआत से कर दिया जाएगा।

वहीं आर्य ने कहा कि, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और छात्रावास 15 एकड की भूमि में बनाया जाएगा। साथ ही उन्होने आगे बताया कि, इस विद्यालय में प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर लैब समेत 120 बेड के छात्रावास तथा अन्य कक्षों का निर्माण कराया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...