देहरादून : उत्तराखंड अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी प्रमोद कुमार व अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 21 दिसंबर को युवा कांग्रेस रोजगार को लेकर विधानसभा घेराव करेगी। इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्त्ताओं से चर्चा और बैठक की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है और सभी के सपनों को कुचलने का कार्य किया है। देशभर में सबसे ज्यादा बेरोजगार में उत्तराखंड शामिल है। कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में सरकार ने अपने कार्यकाल में काम किया है वह बहुत ही निराशाजनक रहा है।
कहा कि विधानसभा घेराव करने के साथ 21 दिसंबर को युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्त्ता एकजुट होकर बेरोजगारों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रतिभा सिंह, पार्षद डॉ बिजेंद्र पाल, अर्जुन सोनकर, देविका रानी, रीता रानी, मीना बिष्ट, मुकेश सोनकर, सविता सोनकर, निखिल कुमार, अमि चंद सोनकर, अजय बेनवाल, सुनील बांगा, देवेन्द्र कौर, गुलशन, रवि फुकेला, विवेक चौहान, योगेश भटनागर तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीते दिनों मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भाजपा सरकार से पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना भी की। उन्होंने कहा कि 2017 में उन्होंने सत्ता छोड़ी तो बेरोजगारी की दर 2.5 फीसद थी। अब यह बढ़कर 19.5 फीसद हो गई है। राज्य की आर्थिक स्थिति कोविड से और खराब हो चुकी है। डबल इंजन का लाभ आज तक नहीं मिल सका है।