देहरादून: देहरादून में साइबर थाने में आई तीन शिकायतों में से पुलिस ने दो खातों में धनराशि वापस करवाई जबकि एक खाते को फ्रीज करवाकर रकम सुरक्षित करवा ली है। पहले मामले में लोहार वाला टी स्टेट निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि फ्लिपकार्ट कंपनी से ऑनलाइन खरीदारी की थी। सामान प्राप्त न होने पर गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढकर बात की तो ठग ने ओटीपी हासिल कर 30 हजार रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस ने जांच के बाद सारे पैसे रिफंड करवा दिए।
वहीं, दूसरे मामले में प्रेमनगर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि ओएलएक्स पर स्कूटी की पोस्ट देखी थी। स्कूटी को खरीदने के लिए पोस्ट में अंकित नंबर पर संपर्क किया तो ठग ने विश्वास में लेकर अपने खाते में 65 हजार रुपये मंगवा लिए। पुलिस ने जांच में पाया कि रकम भरतपुर राजस्थान के एक खाते में ट्रांसफर की गई है।
पुलिस ने खाता फ्रीज करवा दिया। एक अन्य मामले में मियांवाला हर्रावाला के व्यक्ति ने तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर के्रडिट कार्ड का विवरण प्राप्त कर खाते से 97615 रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस ने जांच के बाद जिस खाते में पैसे गए थे उससे 17,675 रुपये पीडि़त के खाते में रिफंड करवा दिए।
नौ महीने बाद मदरसा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लॉकडाउन के दौरान निकाह करने के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने नौ महीने के बाद मदरसा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शिकायत मिली थी कि मुजिबुर्र रहमान एक मदरसा व स्कूल संचालक है। व्यक्ति ने छह महीने पहले एक लड़की को गोद लिया था और अपने स्कूल में पढ़ा रहा था। एक मार्च 2020 को व्यक्ति ने रात एक बजे आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नाबालिग से 10-12 व्यक्तियों की मौजूदगी में निकाह कर लिया।
पीड़ित की मां की ओर से नाबालिग की उम्र 17 वर्ष बताई गई थी। सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि दस्तावेजों के आधार पर लड़की बालिग है। ऐसे में मदरसा संचालक सहित अन्य 10-12 व्यक्तियों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया है।