1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. किसान न्याय यात्रा को लेकर दो दिवसीय उत्‍तराखंड भ्रमण पर आएंगे आप सांसद भगवंत मान

किसान न्याय यात्रा को लेकर दो दिवसीय उत्‍तराखंड भ्रमण पर आएंगे आप सांसद भगवंत मान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देहरादून: आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने बताया कि “किसान न्याय यात्रा” को लेकर आप सांसद भगवंत मान दो दिवसीय उत्‍तराखंड भ्रमण पर आएंगे। कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में साथ खड़ी है।

केंद्र सरकार के किसानों के प्रति अड़ियल रवैए और उनके आंदोलन को खत्म करने की तानाशाही कर रही है, जिसका आम आदमी पार्टी पूरे तरीके से विरोध करती है। उत्तराखंड के भी कई किसान दिल्ली में आंदोलन पर बैठे हैं जो अपने हक और कृषि कानून का विरोध कर रहे है। इसलिए उत्तराखंड के किसानों के समर्थन में भी और किसानों को न्याय के लिए प्रतिबद्ध आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं । इस दौरान वो किसान न्याय यात्रा और जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार की किसानों के प्रति तानाशाही का विरोध करेंगे ।

आगामी  29 दिसंबर को आप सांसद उत्तराखंड पहुंचेंगे जहां वह किसानों के समर्थन में काशीपुर, बाजपुर ,रुद्रपुर में किसान न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे । इस दौरान जगह जगह पर आप कार्यकर्त्‍ता उनका स्वागत करेंगे। अगले दिन 30 दिसंबर नानकमत्ता साहिब, खटीमा में भी कई जगह किसान न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे। इस दौरान वो किसानों के न्याय और कृषि के काले बिल के खिलाफ कई किसानों से मुलाकात भी करेंगे । उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को राज्‍यभर से पूरा समर्थन मिल रहा है। पार्टी विभिन्‍न अभियान चलाकर जागरूक करने का भी कार्य कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...