देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के 317 नए मामले आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90 हजार के ऊपर पहुंच गया है। बता दें, मरीजों की कुल संख्या 80 से 90 हजार पहुंचने में 19 दिन का समय लगा। अभी तक सबसे तेज वृद्धि दर सितंबर माह में रही है। इस दौरान मात्र सात दिन में मरीजों का आंकड़ा तीस से चालीस हजार पहुंच गया था। मंगलवार को संक्रमण दर भी अपेक्षाकृत कुछ कम रही है।
कुल जांच में 2.08 फीसद ही सैंपल पॉजिटिव आए हैं। सोमवार को यह 1.73 फीसद थी। जानकार यह मान रहे हैं कि यह ट्रेंड यदि बरकरार रहा को उत्तराखंड सुकून की ओर बढ़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 15227 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 14910 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 128 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में आए कोरोना के 317 नए मामले, कुल आंकड़ा 90 हजार के ऊपरनैनीताल में भी 48 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उत्तरकाशी में 38, पिथौरागढ़ में 25, हरिद्वार में 22, टिहरी व पौड़ी में 12-12, चंपावत में 11, ऊधमसिंहनगर में आठ, अल्मोड़ा में छह, चमोली में पांच व रुद्रप्रयाग में दो लोग संक्रमित आए हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 90167 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 82243 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। फिलवक्त 5256 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 1173 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।
रिकवरी दर 91.21 फीसद पहुंची
कोरोना के लिहाज से बड़ी राहत यह है कि स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है। नए मामलों की तुलना में कई ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। मंगलवार को भी विभिन्न जिलों में 555 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 138 देहरादून, 124 नैनीताल, 59 अल्मोड़ा, 54 हरिद्वार, 50 ऊधमसिंहनगर, 31 पिथौरागढ़, 28 टिहरी, 23 उत्तरकाशी, 22 पौड़ी, 14 रुद्रप्रयाग, 6 चमोली, 5 चंपावत व 1 मरीज बागेश्वर से है। फिलवक्त प्रदेश में रिकवरी दर 91.21 फीसद है।
छह मरीजों ने तोड़ा दम
कोरोना को लेकर सबसे बड़ी चिंता मृत्यु दर है। जो लंबे वक्त से जस की तस है। काफी प्रयास के बाद भी मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है। अब तक कोरोना संक्रमित 1495 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को भी छह मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ व उजाला अस्पताल काशीपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।