उत्तराखंड के डोईवाला में सौ साल पुराना रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं के साथ बनकर तैयार किया जा रह है। वहीं आधुनिक रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य पांच करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा है।
आपको बताते चलें कि, रेल स्टेशन में अब दो प्लेट फार्म और दो लूप लाईन के साथ तैयार किया जा रहा है। वहीं रेल स्टेशन की मेन पटरी पर माल गाड़ी का सफल संचालन भी हो चुका है।
अब आधुनिक जापानी मशीन के द्वारा पटरियों का बैलेंस और सीधा करने का काम कर रही है। ताकी भविष्य में कोई घटना होने की संभवना नहीं हो। वहीं 8 फरवरी से यह रेल स्टेशन क्षेत्र और राज्य के लोगों के लिए सेवा देना शुरू कर देगा।