1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष का कोरोना से निधन, मुख्‍यमंत्री ने जताया शोक

उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष का कोरोना से निधन, मुख्‍यमंत्री ने जताया शोक

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देहरादून: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी की गुरुवार को मौत हो गई। वह दो दिन से वेंटिलेटर पर थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एसपीएस नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेगी ने उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में राज्य में फिल्मांकन के विकास में सराहनीय योगदान दिया।

एसपीएस नेगी मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के डिडोली गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका निवास देहरादून गढ़ी कैंट में जोहड़ी गांव में है। वह पिछले वर्ष ही ओएनजीसी से सिक्योरिटी इंचार्ज के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले उन्होंने भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दीं। उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन एंड रेडियो एसोसिएशन (उफतारा) के अध्यक्ष प्रवीण भंडारी ने बताया कि नेगी दो हफ्ते से कैलाश अस्पताल में भर्ती थे।

भंडारी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नेगी का निधन उत्तराखंड के फिल्म और संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने बताया कि नेगी लंबे समय से उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के विकास के लिए कार्य कर रहे थे। उन्होंने सैकड़ों जरूरतमंद कलाकारों की निस्वार्थ भाव से सेवा की। फिल्म नीति के निर्माण में भी उनका योगदान रहा।इसके अलावा भी राज्‍य के कलाकारों ने एसपीएस नेगी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...