Uttarakhand candidates gave 'written-chitta' for election campaign expenses, read in detail....उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में लड़ रहें उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को अपने किए गए खर्चो का ब्योरा दिया।
रिपोर्ट:खुशी पाल
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव(Uttarakhand Assembly Election 2022) में सभी पार्टियों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। इसी बीच सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में हो रहें खर्च का चुनाव आयोग को ब्योरा देना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की कैंट विधानसभा सीट पर लड़ रहें कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार में अभी तक सबसे ज्यादा खर्चा किया है। बता दें कि कैंट सीट से कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना ने अभी तक कुल 9 लाख से अधिक का खर्चा कर दिया हैं।
वहीं, खजानदास की बात करें तो वह अभी तक विधानसभा में 2.39 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुके हैं। इसके अलावा कैंट सीट से एक प्रत्याशी ने खर्च का ब्योरा अभी तक आयोग के सामने पेश नहीं किया, इसलिए उन्हें आयोग की ओर से नोटिस भेजा जा रहा है।
उत्तराखंड में नामांकन वापस लेने के बाद सभी पार्टियां चुनाव जीतने के हर संभव प्रयास कर रही है। हर तरह के प्रचार माध्यम का सहारा ले रहें है जैसे झंडा, बैनर, पोस्टर, बैठक से लेकर डोर टू डोर प्रचार हर संभव प्रयास किए जा रहें है। वहीं, दूसरी ओर निर्वाचन आयोग भी हर सभंव प्रयास कर रहा है सभी पार्टियों की ओर से किए गए खर्च पर वह अपनी नज़र रखे। चुनाव आयोग पूरी कोशिश कर रहा है कि प्रत्याशियों द्वारा किए गए एक-एक रुपये के खर्च का वह हिसाब ले। इस कोशिश को संभव करने के लिए निर्वाचन आयोग अलग-अलग टीमों का गठन कर रहा है। इसके अलावा प्रत्याशियों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने खर्चों का ब्योरा आयोग को दे।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय निर्वाचन आयोग ने हाल ही में कई प्रत्याशियों की जांच की। नवनीत मनोहर की उपस्थित में दो सीटों राजपुर विधानसभा और कैंट विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय पंजिका की जांच की गई। वहीं, आपको बता दें कि राजपुर सीट से भाजपा के खजान दास अब तक खर्च में सबसे आगे हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की डिंपल और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजकुमार हैं। इसी तरह कैंट विधानसभा सीट पर खर्च के मामले में सूर्यकांत धस्माना सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा की सविता कपूर और तीसरे नंबर पर आप के अनिरुद्ध काला है।