उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम में शमिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत ने कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से खास बातचीत की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
इसके साथ हरीश रावत ने कहा कि, देश में आर्थिक मंदी का संकट छाया हुआ है। दूसरी तरफ जहां महंगाई आसमान छू रही है, वहीं प्रदेश में बेरोजगार नौजवान पलायन करने को मजबूर हो रहे है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि, सीएए कानून असंवैधानिक है। केंद्र में कांग्रेस सरकार की वापसी हो जाने के बाद सबसे पहले इस कानून को समाप्त करने का काम किया जाएगा।