उत्तराखंड के हल्द्वानी में चीन में फैले कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। वायरल को लेकर प्रदेश के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सरकार ने लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है। साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक ने जिले के सभी डॉक्टरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है, और अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर दो अतिरिक्त बाढ़ बनाया गए है।
स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आपको बताते चलें कि, चीन के शहर वुहान में सात सौ भारतीय छात्र रहते हैं। ये छात्र वुहान और उसके आसपास में बने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं।
चीन में फैले वारयस के कारण इन छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि भारतीय दूतावास सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क बनाए हुए है।