उत्तराखंड-राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सामाजिक चेतना अभियान के तहत राइका गोपेश्वर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि, कन्या भ्रूण हत्या, देहज हत्या को रोकने के लिए बेटियों को बेटों के बराबर का हक देने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने की अपील की। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बेटियों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर जनपद के 15 अतिकुपोषित बच्चों को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद भी लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि, हर मां-बाप अपनी बेटियों को हर काम में उनका सहारा बने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हौसला दें।
इस अवसर पर दस ऐसे परिवारों को भी सम्मानित किया गया जिनके घर में एक या एक से अधिक बालिकाएं है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन करने वाली कई लड़कियों को सम्मनित किया गया।