उत्तराखंड के देहरादून में विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा की गई जांच में कई शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र पाए गए हैं। जिस कारण कई शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मौके पर पहुंची टीम ने बताया कि, फर्जी डिग्री होने के कारण प्रदेश के कई जिलों से शिक्षकों को निलंबित किया है।
हरिद्वार में पांच शिक्षकों की फर्जी डिग्री पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं ऊधमसिंह नगर में भी तीन शिक्षक निलंबित हुए हैं। आपको बताते चलें कि, एसआइटी ने इस मामले में एसएसपी और एसपी को गिरफ्तारी के लिए पत्र भेज दिया है।
एसआइटी को ढाई साल पहले जांच के लिए गठित किया गया था। अब तक 97 शिक्षकों की फर्जी डिग्री पाई गई है।