उत्तराखंड के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सिंह कालोनी के पास रेलवे ट्रेक पर दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
तलाशी के दौरान मृतक युवकों की पहचान राजीव निवासी रम्पुरा और मनोज कुमार निवासी असगोली द्वाराहाट के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हुई है।
पुलिस पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि, बीते सोमवार की देर रात दोनों युवक घूमते हुए देखे गए थे। आंशक जताई जा रही है कि दोनों युवक बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी दोनों मृतक युवक के परिवार को दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले पर एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि, घटना देर रात की है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना एक्सीडेंट थी या आत्महत्या इससे सम्बंधित बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।