1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. शादी के सीजन में बढ़ रही है परिवहन निगम की आमदनी, एक दिन में कमाए इतने लाख….

शादी के सीजन में बढ़ रही है परिवहन निगम की आमदनी, एक दिन में कमाए इतने लाख….

त्योहारों का सीज़न अभी खत्म ही हुआ था, जिसके बाद शादीयों का सीज़न शुरु हो गया है, जिस वजह से परिवहन निगम आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा है। जिसके कारण हर डिपो की रोजाना इनकम में उछाल आया है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी
त्योहारों का सीज़न अभी खत्म ही हुआ था, जिसके बाद शादीयों का सीज़न शुरु हो गया है, जिस वजह से परिवहन निगम आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहा है। जिसके कारण हर डिपो की रोजाना इनकम में उछाल आया है। ऐसे में बसों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को नैनीताल रीजन के आठ डिपो को मिलाकर 84.96 लाख रुपये टिकट से कमाए। दिल्ली में सवारियों की सख्यां बढ़ने के कारण इस मार्ग पर बसों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि दीवाली के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई रूटों पर रोडवेज की अच्छी कमाई हुई थी। दूसरी और पहाड़ों की बसें भी हल्द्वानी से पैक होकर निकल रही थी। वहीं, त्योहारी दौर खत्म होने के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है। केमू से लेकर इंटरसिटी और कई प्राइवेट बसें इस समय बुकिंग में चल रही है। जिस वजह से लोकल रूट पर भी रोडवेज को पूरी क्षमता के साथ सवारियां मिल रही है।बता दें कि रोडवेज अफसरों के मुताबिक बीते सोमवार को काठगोदाम डिपो ने 19.27 और हल्द्वानी डिपो ने 16.63 लाख की कमाई की। बता दें कि छोटे यानी कम संख्या वाले डिपो का प्रदर्शन भी औसत से अधिक रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...