The Congress government of Uttarakhand paid special attention to women and their employment...उत्तराखंड में कांग्रेस ने हाल ही में घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में महिलाओं और उनके रोजगार पर विशेष ध्यान केंद्रीत किया गया है।
रिपोर्ट:खुशी पाल
उत्तराखंड(Uttarakhand) में हाल ही में कांग्रेस(Congress) ने जनता को बेहद लुभाने वाली घोषणा पत्र जारी किया है। आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस ने उत्तराखंड में चारधाम-चार काम स्किम निकाली है जिसके अन्तर्गत युवाओं और महिलाओं पर अधिक जोर दिया गया है।
इसके अलावा वृद्धा पेंशन, सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों के संविदा-आउटसोर्स कर्मचारियों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों, मजदूरों, कारोबारियों, छोटे-बड़े तबकों-समूहों समेत सभी वर्गों को इस स्किम से फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पहुंचे बुलंदशहर, जनता से वोट की अपील करेंगे योगी
आगे बढ़ते हुए जानते है कि इस स्किम में किन-किन वादों का जिक्र किया गया है…
इस घोषणा पत्र में सभी वर्गो पर गौर किया गया है। आपको बता दें कि घोषणा पत्र में खासकर युवाओं और महिलाओं पर ध्यान दिया गया है। इसके अलावा, नौकरी के साथ-साथ कई अन्य नए रोजगार भी बनाए गए है।
इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है कि राज्य में 28 हजार रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में 10% वृद्धि का सपना भी दिखाया गया है। जो लोग तीन वर्षो से अधिक समय से बेरोजगारों है उन्हें रोजगार उप्लब्ध कराने पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा प्राथमिकता के आधार पर पुलिस भर्ती और महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया है।
इस सभी के अलावा घोषणा पत्र में स्वरोजगार के लिए भी आर्थिक और तकनीकी संसाधन को मजबूत करने की बात कही है। वहीं, सिडकुल में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात कही और इसे प्रक्रिया में लाने के लिए कांग्रेस ने कमेटी के गठन की बात भी कही है। इसके अलावा ग्रुप फोर की नियुक्तियों को दुबारा से प्रारंभ करने और स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देने का वादा भी किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के हर एक ब्लॉक के लिए एक मिनी स्टेडियम स्थापित करने का फैसला भी किया है। पर्यटन पुलिस फोर्स के गठन की भी घोषणा की गई है।