1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. सनातन सोनकर ने थामा समाजवादी पार्टी का हाथ, ज्वालापुर से लड़ेंगे चुनाव…

सनातन सोनकर ने थामा समाजवादी पार्टी का हाथ, ज्वालापुर से लड़ेंगे चुनाव…

पूर्व आईएफएस सनातन सोनकर अब कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। हरिद्वार में कांग्रेस के कई बड़े नेता एसपी में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस एन सचान ने बताया कि जल्दी ही कई और बड़े नेता हरिद्वार में पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

पूर्व आईएफएस सनातन सोनकर अब कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। हरिद्वार में कांग्रेस के कई बड़े नेता एसपी में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस एन सचान ने बताया कि जल्दी ही कई और बड़े नेता हरिद्वार में पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।

दरअसल सनातन सोनकर हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अजय सोनकर, डॉ. कदम सिंह बालियान, प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह, कार्यालय प्रभारी ज्ञानचंद यादव उपस्थित रहे ।

सोनकर वर्ष 2016 से लेकर 2019 तक राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक पद पर भी तैनात रहे थे। दरअसल मूल रूप से यूपी के रहने वाले सोनकर हरिद्वार जिले की ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

सनातन सोनकर ने कहा कि नौकरी में रहते हुए हम केवल नियम-कानूनों का पालन करते हैं, जबकि विधायिका में रहकर हम कानून बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष और स्थानीय लोगों की फसलों को जंगली जानवरों से नुकसान को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विभाग में रहते ऐसा हो नहीं पाया, ये काम अब वह राजनीति में आकर करेंगे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...