{ नरेश की रिपोर्ट }
रुद्रप्रयाग जनपद में इन दिनों बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि तबाही मचा रही है। ओलावृष्टि से जहां फसलों को नुकसान पहुँच रहा है तो बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं।
आज सांय को हुई बारिश से जिले के सेम गांव में तबाही मच गई। बारिश से गांव के पेयजल स्रोत ध्वस्त हो गए तो खेतों में मलबा घुस गया।
एक ओर लॉक डाउन से दिक्कतें हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बारिश और ओलावृष्टि से समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। ओलावृष्टि से खेतों में पककर तैयार गेहूं की फसल नष्ट हो रही है।
मई माह में भी ठंड जारी है। जिले में हुई बारिश के कारण सेम गांव में गांव के निकट बादल फट गया। बादल फटने से गांव के प्राकृतिक जल स्रोत के अलावा पैदल रास्तों व खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी है।