रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में बीच चौराहे पर कुछ दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। मौके पर भीड़ जमा होने के बाद हमलावर फरार हो गए।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। वहीं बीच चौराहे पर युवक से मारपीट का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
आपको बता दें कि नूर आलम गाधारौना गांव का निवासी हैं जो अपने किसी निजी कार्य से लंढोरा कस्बे के बस अड्डे पर गया था। इसी बीच अचानक पीछे से आए कुछ दबंगों ने नूर आलम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। नूर आलम ने बताया कि आरोपी दबंगों के पास लोहे की रॉड थी जिससे उन्होंने मारपीट कर उसे गम्भीर घायल किया है।
फिलहाल घायल नूर आलम का इलाज रुड़की के सरकारी अस्पताल में जारी है। घायल के परिजनों ने मंगलोर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
(आदिल राणा की रिपोर्ट)