1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. सड़क सुरक्षा सप्ताह: पुलिस विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा सप्ताह: पुलिस विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान स्थानीय कोतवाली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर जाकर ड्राइवरों को पंपलेट बांटे और सड़क सुरक्षा के प्रति जानकारी भी दी। बता दें कि 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जगह-जगह पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

वहीं लालकुआं कोतवाली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में सुझाव भी मांगे हैं यहां ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची पुलिस ने वाहन चालकों और वाहन स्वामियों को यातायात नियमों, संकेतों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना, कार आदि चलाते समय सीट बेल्ट लगाए जाने सहित तमाम जानकारियां दी।

इस मौके पर परिवहन विभाग के एआरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वाहन चालकों से लेकर वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...