प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आपको बता दे कि अनलॉक के बाद से प्रदेश में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। रोज़ 1000 से अधिक मरीज मिल रहे है और इस समय प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 37 हज़ार हो गई है।
आपको बता दे, पिछले 24 घंटे में 1192 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 37139 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी 11714 पहुंच गई है।
प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में आठ, दून मेडिकल कॉलेज में एक, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में दो, बेस अस्पताल श्रीनगर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है।
आपको बता दे, देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 42 हजार 977 टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में यह संख्या 55 हजार टेस्ट से अधिक है। देश से इसकी तुलना की जाए तो उत्तराखंड में स्वस्थ होने की दर करीब 11 फीसद कम है।