{ रिज़वान की रिपोर्ट }
हरिद्वार जिले के लिए राहत भरी खबर है। पांच कंटेंमेंट जॉन में प्रतिबंधित क्षेत्र अवमुक्त कर दिए गए है।
हरिद्वार के पॉवधोई निलखुदाना और लक्कड़हारान को कंटेंमेंट क्षेत्र की श्रेणी से जिलाधिकारी हरिद्वार ने अवमुक्त किया है।
लक्सर के बहादरपुर खाद्दर और भगवानपुर के मानक माज़रा भी कंटेंमेंट प्रतिबंधित क्षेत्र अब नही रहे है।
समय सीमा पूरी होने और कोई नया मरीज़ ना आने से जिलाधिकारी हरिद्वार ने यह निर्णय लिया है।