उत्तराखंड के हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया जहां सिनेमा हाल में फिल्म देखने के लिए गए कुछ युवक लिफ्ट में फंस गए जिसके कारण दोनो युवक बेहोश हो गए और काफी देर तक सांस अटकी रही। आनन-फानन किसी तरह से युवकों को बाहर निकाला गया।
रिपोर्ट:पायल जोशी
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया जहां सिनेमा हाल में फिल्म देखने के लिए गए कुछ युवक लिफ्ट में फंस गए जिसके कारण दोनो युवक बेहोश हो गए और काफी देर तक सांस अटकी रही। आनन-फानन किसी तरह से युवकों को बाहर निकाला गया।
दरअसल ये पूरा मामला सिविल लाइन कोतवाली का है जहां पुलिस को तहरीर देकर शनिवार को आमु निवासी कलियर ने बताया कि शुक्रवार की रात को वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार रोड स्थित आरआर सिनेमा हाल में मूवी देखने गए थे, जिसके चलते रात करीब साढ़े 12 बजे मूवी देखने के बाद वह लिफ्ट से आ रहे थे और इसी दौरान अचानक किसी वजह से लिफ्ट रुक गई जिसके कारण काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रहे।
बता दें कि उन्होंने काफी मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई कर्मचारी वहां पर नहीं आया। लिफ्ट के बाहर कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं था। इसी बीच सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से दोनो युवक बेहोश हो कर गिर पड़े। युवकों ने किसी तरह से मोबाइल पर फोन कर बाहर से सहायता मंगाई, जिसके बाद उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया, और दोनो युवको को उपचार दिलाया गया, जिसके बाद उनकी हालत सामान्य हो सकी।
इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया कि रात के समय तैनात स्टाफ ने भी उनकी मदद कोई नहीं की, और सिनेमा हाल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं था। पुलिस से इस मामले में सिनेमा हाल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए सिनेमा हाल बंद कराने की मांग की गई है।