कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिल्कुल भी डर नहीं लगता। न तो ईडी और न ही सीबीआई की किसी जांच से उन्हें डर नहीं लगता। कहा कि नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि ‘वह डरते नहीं हैं’।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिल्कुल भी डर नहीं लगता। न तो ईडी और न ही सीबीई की किसी जांच से उन्हें डर नहीं लगता। कहा कि नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि ‘वह डरते नहीं हैं’। हरिद्वार के मंगलौर में चुनावी सभा ‘उत्तराखंड स्वाभिमान रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the 'Uttarakhandi Swabhiman' Rally in Manglaur, Uttarakhand.#उत्तराखंड_तैयार_काँग्रेस_इस_बार
https://t.co/Vh2oiPmNbW— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) February 10, 2022
कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि राजा बैठा हुआ है। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गांधी ने कहा नोटबंदी और जीएसटी से आम आदमी की कमर तोड़ दी गई। गांधी ने आरोप लगाया कि जीएसटी व्हाइट होकर पीएम मोदी के अमीर अरबपत्ति दोस्तों के पास चली गई।
राहुल ने केंद्र सरकार को नकारा करार देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में सरकार की ओर से कोई भी काम नहीं किया और न ही किसी को लोगों की मदद करने दी। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की उत्तराखंड में सरकार बनते ही ‘चारधाम-चारकाम’ पर फोकस कर काम किया जाएगा।
गांधी ने वादा किय एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम पांच सौ रुपये से कम कर दिए जाएंगे।गरीब परिवार के लोगों को सालाना 40 हजार रुपये और स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस किया जाएगा। राहुल ने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट सरकारें हैं।