उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुष्कर मंदिर रोड़ के पास स्थित राजकीय माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरने से 16 साल के एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि, कई महीनों से स्कूल की दीवार जर्जर हालत में थी।
इसकी शिकायत कई बार स्थानी जनप्रतिनिधियों को दी गई थी लेकिन इस पर जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया और ये हादसा हो गया।
वहीं, युवक की मृत्यु होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट जांच शुरू की गई है। मामले की जांच जिला के उपजिलाधिकारी प्रेमलाल द्वारा की जा ही है। जांच में उपजिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्रधानचार्य और शिक्षकों से जानकारी ली।
बता दे कि, मजिस्ट्रेट जांच के लिए पहुंचे उपजिलाधिकारी प्रेमलाल का इस मामले में कहना है कि, जांच शुरू कर ली गई है। जिसमें देखा जा है किस स्तर में लापरवाही हुई है। आगे की कार्यवाही जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाएगी।