1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. मछली के लालच में खोया अपना हाथ, उड़ गए हाथ के चीथड़े…

मछली के लालच में खोया अपना हाथ, उड़ गए हाथ के चीथड़े…

उत्तराखंड कि हल्द्वानी से एक ऐसा हादसा सामने आया जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा जहां बारूद से मछली मारने गए अधेड़ के हाथ में ही विस्फोट हो गया जिस वजह से कलाई के नीचे हाथ के दोनों पंजे हवा में बिखर गए।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी
उत्तराखंड कि हल्द्वानी से एक ऐसा हादसा सामने आया जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा जहां बारूद से मछली मारने गए अधेड़ के हाथ में ही विस्फोट हो गया जिस वजह से कलाई के नीचे हाथ के दोनों पंजे हवा में बिखर गए।

बता दें कि ये पूरा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है जहां गंगानगर निवासी 53 वर्षीय रहमत अली रेत भरान में काम करते है, जिसके चलते घर पर वो अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को रहमत अपने दोस्तों के साथ अमृतपुर क्षेत्र में गौला नदी में मछलियां पकडऩे गया था वहीं वो अपने दोस्तों के साथ वह बारूद लेकर मौके पर पहुंचा लेकिन बारूद में आग लगाने के बाद असावधानी के चलते नदी में फेंक नहीं सका जिस वजह से बारूद उसके हाथ में ही फट गया।

जिसके कारण विस्फोट होते ही दोनों हाथ के चीथड़े उड़ गए जैसे ही ये हादसा हुआ लेकिन वहां खड़े मौजूद दोस्त उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाने कि लिए लेजा ही रहे थे कि सड़क बाधित होने के कारण समय पर अस्पताल नही पहुंचाया जा सका, जिसके चलते निर्माण कार्य में लगे लोगों से निवेदन करने के बाद सड़क खुलवाई तो घायल रहमत को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी जिसके कारण रहमत के भाई हसमत के अनुसार चिकित्सकों ने सर्जरी करने को कहा है। बता दें कि काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्र ने बताया कि घायल का इलाज किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...