रिपोर्टर -योगेश दुम्का
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए सूबे के त्रिवेंद्र रावत लगातार प्रयासरत हैं .
उत्तराखंड के विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए प्रवासियों के लिए लगातार विशेष ट्रेनों के माध्यम से इन श्रमिकों को इनके उत्तराखंड में गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
इससे पूर्व सूरत से काठगोदाम तथा अहमदाबाद से लाल कुआं तक विशेष प्रवासी यहां पहुंच चुके हैं। इसके बाद 21 तारीख को बेंगलुरु से लाल कुआं सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से 1086 प्रवासी यहां पहुंचे जो यहां से अपने जनपद को प्रस्थान किया।
जिलाधिकारी नैनीताल व पुलिस अधीक्षक के निर्देशों से प्रशासन की 46 बसों का इंतजाम किया गया, जिससे अल्मोड़ा के 169 प्रवासियों को छह बसों से .
बागेश्वर के 124 प्रवासियों को 5 बसों से ,चंपावत के 81 प्रवासियों को 3 बसों से, पिथौरागढ़ के 160 प्रवासियों को 6 बसों से एवं नैनीताल के 191 प्रवासियों के लिए 7 बस तथा उधम सिंह नगर के लिए 88 यात्रियों तीन बसों की व्यवस्था की गई थी ।
इसके अलावा चमोली के 5 यात्री, पौड़ी के दो यात्री एक बस में गए, देहरादून के एक यात्री हरिद्वार के 2 यात्री रुद्रप्रयाग के १यात्री, टिहरी के 7 यात्री ,उत्तरकाशी के 4 यात्री एवं अन्य 251 प्रवासी यात्रियों को 10 बसों से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने टीमें लगा रखी थी।