उत्तराखंड के चमोली में स्थित स्पोटर्स स्टेडियम में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया समेत कई अधिकारियों ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि, मां- बाप को अपने बच्चों में भेद-भाव नहीं करना चाहिए। सभी मां-बाप अपने बेटे और बेटी में अंतर करना बंद कर देंगे उस दिन हमारे समाज में लड़कियां खुलकर अपने सपने पूरे कर सकेंगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि, बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है और सभी अभिभावकों को अपने बेटों की तरह ही बेटियों को भी शिक्षा के समान अवसर प्रदान कर बेटियों को भी शिक्षित बनाना चाहिए।
इस दौरान जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या पाप हैं। बिन बेटी नहीं चले संसार। बेटी नहीं तो बहू कहा से आएगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि। स्लोगन लिखी पतंगे आसमान में उड़ाई।