उत्तराखंड के ऋषिकेश में नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में 7 जनवरी शुरू हुए कैंप में अब तक लगभग चौदह सौ आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। यह आयुष्मान कार्ड बनवाने का कैंप 25 जनवरी तक चलाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो यह कैंप 25 जनवरी के बाद भी बढ़ाया जा सकता है।
बताते चलें कि, मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र कुरियाल ने बताया कि, 7 जनवरी से चलने वाले इस कैंप में 10 दिनों के अंदर लगभग 14 सौ कार्ड बन चुके हैं एवं यह कैंप अभी 25 जनवरी तक चलता रहेगा।
आपको बता दें कि, प्रदेश सरकार ने आमजन के हित के लिए ऐसी कई योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाया है। वहीं आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से प्रदेश के लगभग 5 लाख परिवारों को गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी गई है।
साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से लगभग 18 लाख परिवारों को भी प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध की गई है। इस प्रकार उत्तराखण्ड राज्य के समस्त 23 लाख परिवारों को सामान्य एवं गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।