1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. टशन दिखाने के चक्र में कारतूस और तमंचा लेकर घूमना पड़ा महंगा…

टशन दिखाने के चक्र में कारतूस और तमंचा लेकर घूमना पड़ा महंगा…

: उत्तराखंड के नैनीताल में एक ऐसा मामला सामने आया जहां अग्रवाल धर्मशाला के पास दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ दबोच लिया। इस दौरान उसकी तलाशी में एक कारतूस भी मिला।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में एक ऐसा मामला सामने आया जहां अग्रवाल धर्मशाला के पास दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ दबोच लिया। इस दौरान उसकी तलाशी में एक कारतूस भी मिला। पुलिस के मुताबिक आरोपित शौकिया तौर पर तमंचा और कारतूस लेकर घूम रहा था।

दरअसल ये मामला रविवार देर रात मुख्य बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास हुआ जहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था।  यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।  इसी दौरान किसी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और सूचना मिलते ही एसएसआई अपने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और जानकारी ली।

बताया जा रहा है के इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को बताया कि भीड़ में खड़े एक युवक के पास तमंचा है। इस पर पुलिस कर्मियों ने युवक को दबोच लिया और तलाशी ली।  इस दौरान उसके पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हो गया। जब पुलिस ने इस मामले की पूछताछ करनी शुरू की तो पता लगा के उसने अपना नाम दरऊ, सैजनी, किच्छा निवासी स्वदेश कुमार सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह बताया।

पुलिस ने स्वदेश कुमार सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया, और एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि अग्रवाल धर्मशाला के पास से स्वदेश कुमार सिंह को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा है। बता दें की  पूछताछ में उसने बताया के तमंचा और कारतूस उसने अपना शौक पूरा करने के लिए रखता था, जिसके कारण आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...