{ ऋषिकेश से संवाददाता अमित सिंह कंडियाल की रिपोर्ट }
चाइना के बाद भारत में भी कोरोना वायरस के असर को देखते हुए ऋषिकेश एम्स में भी अलर्ट जारी हो गया है। एम्स में क्रोनो – वायरस के असर को देखते हुए क्रोनो – वायरस के मरीजों के लिए विशेष काउंटर एवं आईसुलेशन वार्ड बनाया गया है।
वहीं सावधानियां बरतते हुए पेशेंट एरिये में काम करने वाले सभी स्टाफ को N – 95 का माक्स पहनने के लिए चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आदेश जारी किया गया है, बता दे कि ऋषिकेश एम्स में कोरोना वायरस को देखते हुए अलर्ट जारी हो गया है।
इस वायरस के संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए विशेष काउंटर बनाया गया है, जहां उनसे सम्बंधित बिलिंग आदि की जाएगी साथ ही इसके लिए 6 बेड का आईसुलेशन वार्ड बनाया गया है वहीं सभी डॉक्टर और स्टाफ की एक मीटिंग की गई जिसमें संक्रमण को लेकर मरीज के उपचार में दिए जाने वाली सेवा पर फोकस दिया गया।
वहीं सावधानियां बरतने के लिए चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें मरीज एरिया में काम करने वाले डॉक्टर , नर्सिंग स्टाफ , टेक्निकल – नॉनटेक्निकल स्टाफ एवं हॉउसकीपिंग स्टाफ को N – 95 का माक्स पहनने को कहा गया है।