1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. हरियाणा के युवकों ने पार्किंग कर्मचारी पर किया हमला, जानिए क्या है मामला…

हरियाणा के युवकों ने पार्किंग कर्मचारी पर किया हमला, जानिए क्या है मामला…

उत्तराखंड हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया जहां गलत दिशा में गाड़ी चलाने से रोकने पर हरियाणा के तीन युवकों ने पार्किंग कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में पार्किंग कर्मचारियों ने तीनों यात्रियों को घेर लिया और जमकर धुनाई की।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी
उत्तराखंड हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया जहां गलत दिशा में गाड़ी चलाने से रोकने पर हरियाणा के तीन युवकों ने पार्किंग कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में पार्किंग कर्मचारियों ने तीनों यात्रियों को घेर लिया और जमकर धुनाई की।

बता दें कि ये पूरा मामला उत्तराखंड हरिद्वार का है जहां शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया कि सोनीपत हरियाणा के तीन यात्री गुरुवार रात गड्ढा पार्किंग में गाड़ी लेकर पहुंचे थे। जिसके चलते गलत दिशा में गाड़ी लगाने पर पार्किंग कर्मचारी ने उन्हें टोका तो यात्रियों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी, और चाकू से हमला कर कर्मचारी को जख्मी कर दिया। जिस वजह से शोर शराबा सुन बाकी कर्मचारी भी आ गए और यात्रियों को पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस वालो की मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया। जब पुलिस ने उन यात्रियों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी पिस्टल और चाकू बरामद हुआ। बता दें कि आरोपितों के नाम राकी कुमार निवासी ग्राम भैंसूरकला रोहतक, विकास शर्मा और विशाल निवासी ग्राम खटकर सोनीपत हरियाणा बताए गए हैं। जिसके चलते उन सब कि खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...