{ हरिद्वार से रिज़वान अहमद की रिपोर्ट }
खबर हरिद्वार से है जहा बहादराबाद थाने की पुलिस चौकी से चन्द कदम की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है वही शाहन्तरशाह के निकट पतंजलि योगपीठ फेस में स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल और नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया गया।
खबर है की हजारों रुपयों के मोबाइल और दराज में रखा कैश हुआ चोरी, आपको बता दे कि सचिन कुमार पुत्र सुरजा गिरी ग्राम दौलतपुर निवासी की है मोबाइल की दुकान और रोज की तरह रात को दुकान बंद कर घर चला गया था सचिन।
जिसके बाद देर रात दुकान के शटर को तोड़ चोरों ने घटना को अन्जाम दिया और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई , जिसमे फुटेज में चोर शटर का ताला तोड़ते नजर आ रहे है। वही पुलिस चौकी के पास हुई चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है वही मामलें की जांच में पुलिस जुटी हुई है।