हल्दूचौड़ में पैराणिक उत्तरायणी मेले की धूम देखने को मिल रही है, चार दिवसीय मेले में आज की प्रसिध्द लोकगायिका माया उपाध्याय ने कुमाउनी एवं गढवाली गीतों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
ठंड के बीच लोग उत्तराखंड की लोक सस्कृति से भरपूर प्रस्तुतियो को देखने के लिए दूर- दूर से उत्तरायणी मेले में पहुचे हुए हैl वही माया उपाध्याय ने सभी को उत्तरायणी और कौतिक की बधाई देते हुए कहा की पहाडी भाषा को जीवित रखने के लिए इस तरह के आयोजन की जरुरत है। उन्होंने कहा की युवाओं को अपनी संस्कृती को बचाने के लिये आगे आना चाहिये l
वहीं भाजपा के नेता कमलेश चंदोला ने कहा कि भाजपा के विधायक नवीन दुमका के द्वारा संस्कृति के इस पर्व में दिखाए जा रहे। इस कार्यक्रम के संस्थापकों को 1 लाख धनराशि देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है, कि हमारे उत्तराखंड संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही ऐसे कार्यक्रम से आने वाली पीढ़ी को एक सीख मिलती है कि हम कहीं भी हो अपनी संस्कृति व अपने कुमाऊं और अपने उत्तराखंड की संस्कृति की धरोहर को बचा रखे।