1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. विधानसभा सत्र के अंतिम दिन हरिद्वार में बालिका से दुष्कर्म व हत्या मामले को सदन में उठाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सक्रिय रहे

विधानसभा सत्र के अंतिम दिन हरिद्वार में बालिका से दुष्कर्म व हत्या मामले को सदन में उठाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सक्रिय रहे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार से सांसद भी रह चुके हैं। पूर्व सांसद के रूप में हरिद्वार में वह गाहे-बगाहे सक्रिय रहते हैं। हरिद्वार में बीती 20 दिसंबर को मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को कांग्रेस विधायकों ने चौथे दिन पुरजोर तरीके से उठाया। पार्टी विधायकों ने इस मामले में सदन में नियम-310 के तहत चर्चा कराने की मांग की थी। बाद में इस पर नियम-58 के तहत चर्चा के लिए स्वीकार किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार की घटना को सदन में उठाने के लिए पार्टी विधायकों से दूरभाष पर भी चर्चा की। मीडिया से बातचीत में कांग्रेस विधायकों ने इसकी पुष्टि की।

कांग्रेस के विधानसभा सत्र के अंतिम दिन प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दे पर अत्यधिक सक्रिय दिखने पर विधायी व संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व संभाल रहे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने चुटकी ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह से मुखातिब होते हुए उन्होंने प्रीतम की गुम हुई अंगूठी का रहस्य बताया।

उन्होंने बताया कि एक महात्मा की दी इस अंगूठी की विशेषता थी कि यह 2022 तक उनकी (प्रीतम सिंह) की सभी भावना पूरी करेगी। प्रीतम सिंह के मित्र लोग नहीं चाहते थे कि उनकी भावना पूरी हो। इसलिए अंगूठी चुरा ली गई। इस पर सदन का माहौल बदला और ठहाके भी लगे। गौरतलब है कि बीती 21 दिसंबर को बेरोजगारी के मुद्दे पर युवक कांग्रेस के प्रदर्शन में शिरकत करने के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अंगूठी गुम हो गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...