कोटद्वार: कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिताबपुर वार्ड में शुक्रवार सुबह हथियारबंद पांच बदमाशों ने एक घर में जमकर लूटपाट की। बदमाश घर में मौजूद तीन महिलाओं को हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की नकदी व जेवरात ले गए।
सिताबपुर तल्ला क्षेत्र निवासी उद्योगपति प्रमोद कुमार प्रजापति की हरिद्वार में एक आटा मिल व एक टाइल्स फैक्ट्री है। शुक्रवार को आवास में उनकी माता फूलो देवी, पत्नी मुनेश देवी व पुत्री मानसी मौजूद थीं। सुबह करीब सात बजे हथियार लहराते हुए मुंह पर मास्क लगाए पांच युवक घर में घुसे, जिनमें से तीन युवकों ने मुनेश व फूलो देवी के हाथों को टेप से बांध दिया।
इस बीच घर की ऊपरी मंजिल में गए दो बदमाशों ने पुत्री मानसी को भी फूलो देवी के कमरे में लाकर बांध दिया। इसके बाद तीन युवकों ने घर में कमरे खंगालने शुरू किए। करीब चालीस मिनट तक घर खंगालने के बाद युवक नकदी व जेवरात लेकर घर से फरार हो गए।
युवकों के घर से निकलते ही मुनेश देवी ने प्रमोद को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद प्रमोद के कुछ मित्र उनके आवास में पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, कोतवाल नरेंद्र ङ्क्षसह बिष्ट मय टीम मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन शुरू कर दी।
दोपहर में श्रीनगर से फारेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंच घर के भीतर विभिन्न स्थानों से ङ्क्षफगर ङ्क्षप्रट के नमूने एकत्र किए। टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद हरिद्वार से घर पहुंचे प्रमोद कुमार ने बताया कि बदमाश आठ-नौ तोला जेवरात और लाखों की धनराशि ले गए। बताया कि उनकी ओर से घटना के संबंध में पुलिस में तहरीर दे दी गई है।
प्रमोद कुमार के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पैदल ही आए थे व लूटपाट करने के बाद पैदल ही घर से निकलकर देवी रोड पर पहुंचे। घटनास्थल के समीप ही सीसीटीवी फुटेज में इस बात की पुष्टि हुई। घर में घुसे बदमाशों ने प्रमोद कुमार के बेडरूम में तिजोरी तलाशने के लिए वॉल टाइल्स भी तोड़ी। टाइल्स के पीछे तिजोरी न मिलने पर उन्होंने मुनेश देवी को धमका कर तिजोरी के बारे में पूछा। बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं के जेवर भी उतरवा दिए थे।
जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया, उससे यह स्पष्ट है कि बदमाश लंबे समय से घर की रेकी कर रहे थे। जिस वक्त घर में लूट हो रही थी, उसी दौरान दूधवाला भी घर के गेट पर पहुंचा और आवाज दी। लेकिन, घर के भीतर से कोई जवाब न आने पर वह वापस लौट गया।
पुलिस टीमें गठित, सीमाओं पर चेकिंग डकैती की घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। एएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पुलिस की छह टीमें गठित कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। पुलिस हर पहलू से पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।