पर्यटन नगरी धनोल्टी मे लगातार दो दिन से हो रही बर्फवारी पर्यटको के लिए परेशानी का सबक बन चुकी है जगह जगह पर वाहन बर्फ मे फंसे हुए है लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रशासन भी सडक मार्ग को खुलवाने मे सक्षम नहीं है सड़क खुलाने गई जेसीबी मशीने लगातार पड़ रही बर्फबारी के कारण सडक मार्ग खुलवाने का कार्य नही कर पा रही है|
धनोल्टी व आस पास के क्षेत्रो मे कई पर्यटक बर्फबारी व सड़क मार्ग बन्द होने के कारण वंही फंस गए है पर्यटको का कहना है की अब उनके पास पैसे भी खत्म हो गए है किन्तु प्रशासन उनकी और किसी भी प्रकार का ध्यान नही दे रहा है|
बर्फबारी का आनन्द लेने आए शैलानियो के लिए बर्फबारी ही परेशानी का सबक बन चुकी है बर्फबारी के कारण धनोल्टी मे ठंड भी बढ गई है, हजारों पर्यटक धनोल्टी व आस पास के क्षेत्रो मे फंसे हुए है|