मानूसन शुरू होने के साथ ही प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। आपको बता दे कि चमोली जनपद में बीती रात मूसलाधार बारिश हुई। जिस कारण बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के भनेरपाणी तोक में अवरुद्ध हो गया है।
यहां जोशीमठ से आ रहा एक ट्राला मलबे में दब गया है। इससे चारधाम यात्रा बाधित हो रही है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने आज ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड के सीमांत जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाला मुनस्यारी- मिलम मार्ग डंगधार से लिलम के बीच जहां बंद हो गया है।