1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में तेजी से फैला कोरोना, जानिए किन 11 जिलों में संक्रमण दर सबसे ज्यादा….

उत्तराखंड में तेजी से फैला कोरोना, जानिए किन 11 जिलों में संक्रमण दर सबसे ज्यादा….

उत्तराखंड में कोरोना के मामलो में तेजी से इजाफा हो रहा है। साल शुरू होते होते हालात काबू में थे, लेकिन अब स्थिति खराब होती जा रही है। दरअसल राज्य के 11 जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ज्यादा है। इनमें भी तीन मैदानी और दो पहाड़ी जिलें ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर दस प्रतिशत से अधिक है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

उत्तराखंड में कोरोना के मामलो में तेजी से इजाफा हो रहा है। साल शुरू होते होते हालात काबू में थे, लेकिन अब स्थिति खराब होती जा रही है। दरअसल राज्य के 11 जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ज्यादा है। इनमें भी तीन मैदानी और दो पहाड़ी जिलें ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर दस प्रतिशत से अधिक है।

कोरोना वायरस के आंकड़ों का विश्लेषण कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट जारी की है। संस्था के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि 10 से 16 जनवरी के बीच राज्य में संक्रमण दर 11.17 प्रतिशत रहा। जबकि एक सप्ताह पहले 3-9 जनवरी के बीच यह 4.73 प्रतिशत था। जाहिर है कि सप्ताहभर के भीतर संक्रमण दर में तेजी से उछाल आया है।

मैदानी जिलों में जैसे देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर सर्वाधिक प्रभावित हैं, जहां संक्रमण दर दस प्रतिशत से ऊपर रिकार्ड की गई है। इसके अलावा टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में भी संक्रमण दर दस प्रतिशत से ऊपर है। ऐसे में जरूरी है कि आम लोग से लेकर राजनीतिक दल अपनी जिम्मेदारी समझें और कोविड-नियमों का सख्ती से पालन करें।

बता दें उत्तराखंड में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है जिसके चलते यहां एक्टिव केस 18 हजार के पार पहुंच चुका है। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 7730 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 2629, हरिद्वार में 2534 और ऊधमसिंह नगर में 1943 एक्टिव केस हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...