1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. गोवा में कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, पढ़ें पूरी खबर..

गोवा में कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, पढ़ें पूरी खबर..

गोवा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी है, जिसमें 5 उम्मीदवारो के नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले 18 जनवरी को गोवा कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 9 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था। गोवा में विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होनी है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गोवा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी है, जिसमें 5 उम्मीदवारो के नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले 18 जनवरी को गोवा कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 9 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था। गोवा में विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होनी है।

चौथी लिस्ट में पणजी से कांग्रेस ने एल्मिस गोमेस को पार्टी का सिंबल मिला है, सिरोदा से तुकाराम बोरकर को प्रत्याशी बनाया है, वास्को-द-गामा से जोसे लुइस कार्लोस एल्मीडा पर पार्टी ने भरोसा जताया है, बेनाउलिम से एंथोनी डायस को टिकट दिया है, जबकि चर्चोरियम से अमित पाटकर को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट 9 जनवरी को जारी की थी, जिसमें सात उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था।

वहीं पहली लिस्ट 17 दिसंबर को जारी की थी, पहली सूची के तहत आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। ऐसे में अब तक चारों लिस्ट के जरिए कांग्रेस ने गोवा चुनावों में 29 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...