उत्तराखंड के मसूरी में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही मसूरी में भी तेज बारिश होने की संभवना है। जिस वहज से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इसके साथ ही देहरादून में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही 25 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी आशंका जताई जा रही है।
आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। जिस वजह से लोगों को मुश्किलें हो सकती है।
साथ ही 29 जनवरी को नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी के साथ मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में 30 और 31 जनवरी को कुहासे की भी संभावना व्यक्त की है। उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में 3-5 डिग्री के बढ़ोतरी के भी संकेत देखने को मिले हैं।