1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. चमोली: अमरमणि त्रिपाठी के विधायक पुत्र को कर्णप्रयाग में रोक कर वापस लौटाया

चमोली: अमरमणि त्रिपाठी के विधायक पुत्र को कर्णप्रयाग में रोक कर वापस लौटाया

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ पूरन की रिपोर्ट }

यूपी के चर्चित नेता अमरमणि के विधायक पुत्र अमन को अपने 11 साथियों सहित तीन इनोवा कारों में बदरीनाथ जाते हुए पुलिस ने कर्णप्रयाग में रोक कर वापस लौटाया है।

बताया गया कि विधायक व साथियों ने एसडीएम व पुलिस सहित स्वास्थ्य कर्मियों से बदसलूकी की गई, जब रोकने के बाद भी वे गौचर चेकपोस्ट से बदरीनाथ के लिए रवाना हुए तो सूचना के बाद पुलिस ने कर्णप्रयाग में बैरिकेट लगाकर इन्हें रोका गया।

इस दौरान भी पुलिस कर्मियों से बदसलूकी की गई। एसडीएम कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता कहना है कि विधायक द्वारा उनसे दूरभाष में हुई बातचीत में अभद्र व्यवहार किया गया।

जबकि वे उन्हें सिर्फ नियमों को बता रहे थे। प्रशासन की सख्ती के बाद विधायक वापस लौटे हैं, बताया गया कि देहरादून से उन्हें यूपी के सीएम के स्व . पिता के पित्र कर्म के लिए बद्रीनाथ जाने की बात लिखी गई है जिसपर विवाद हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...