1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. चकराता: सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करना पड़ी महंगी, मुकदमा दर्ज

चकराता: सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करना पड़ी महंगी, मुकदमा दर्ज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ गजेंद्र चौहान की रिपोर्ट }

सोशल मीडिया फेसबुक पर तीन अलग-अलग आईडीयो से उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष है, इस संबंध में आज कालसी विकासखंड के जेष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान कनिष्ठ प्रमुख रितेश के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कालसी थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

वहीं थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल की मानें तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

आपको बता दें कि आवारा मनचलों ने उत्तराखंड के मुखिया के निधन होने के समाचार को फेसबुक पर खूब प्रसारित किया है।

जिस पर तरह तरह की टिप्पणियां की गई है तीन लोगों के खिलाफ आज थाना कालसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहरीर दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...