1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. नागरिकता के लिए ठोकर खा रहे पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के लिए CAA बना सहारा

नागरिकता के लिए ठोकर खा रहे पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के लिए CAA बना सहारा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पाकिस्तान को छोड़कर भारत आने के बाद ऋषिकेश में रह रहे 148 परिवारों को पिछले कई वर्षों से नागरिकता की दरकार थी। कई बार पूर्व में रही सरकारों से गुहार भी लगाई लेकिन नागरिकता नहीं मिल पाई। लेकिन अब देश में CAA लागू होने के बाद अब इस परिवारों को नागरिकता मिलने की उम्मीद जगी है।

ऋषिकेश में पिछले लगभग 30 वर्षों से रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता न मिलपाने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नागरिकता नहीं होने के कारण उनको भारत मे चल रहे किसी भी योजना का लाभ तक नहीं मिल पाता था। यहां रह रहे परिवारों का कहना है कि पूर्व में रही सरकारों से कई बार पत्राचार कर नागरिकता देने की गुहार लगाई,लेकिन किसी ने एक भी नही सुनी। नागरिकता न होने की वजह से प्रतिवर्ष उनसे जुआन के रूप में हजारों रुपये भी वसूले जाते थे,अब परिवारों का कहना है कि जब से वर्तमान सरकार ने देश में CAA लागू किया है तब से उन्हें उम्मीद जगी है कि अब उनको नागरिकता जल्द मिल जाएगी।

आज ऋषिकेश पंहुचे भजापा के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने शरणार्थियों से मुलाकात करते हुए कहा जल्द ही सभी शणार्थीयों को नागरिकता दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थान पर तीन-तीन लोगों की टीम बनाकर यहां रहने वाले लोगों का चिन्हीकरण किया जाएगा और फिर उनका रजिस्ट्रेशन होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के बाद शरणार्थियों को नागरिकता मिल जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...